Coronavirus: Manish Sisodia का सुझाव-पहले Corona Vaccine, फिर CBSE 12th Board Exams | वनइंडिया हिंदी

2021-05-23 216



The CBSE 12TH Board Exams were postponed between Corona Crisis. Now on Sunday, the Center held an important meeting in this matter and discussions were held to conduct the examinations. Delhi Deputy CM Manish Sisodia also participated in this meeting through video conferencing. It has been made clear from their side that it is necessary for the students to get the Corona vaccine before the board exams. Can be proved.

Corona Crisis के बीच CBSE 12TH Board Exams को पोस्टपोन कर दिया गया था. अब रविवार को केंद्र ने इस मामले में एक अहम बैठक की और परीक्षाओं को करवाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ. वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में Delhi Deputy CM Manish Sisodia ने भी हिस्सा लिया था. उनकी तरफ से साफ कर दिया गया है कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों को कोरोना का टीका लगना जरूरी है.दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को केंद्र को बताया कि छात्रों का टीकाकरण करने से पहले कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करना एक बड़ी गलती साबित हो सकती है.


#CoronaVaccine #ManishSisodia #CBSE12thBoard

Videos similaires